Get App

Plateform Tickets Price: रेलवे ने छीनी डीआरएम की बड़ी पॉवर, अब तय नहीं कर सकेंगे प्लेटफॉर्म टिकट की प्राइस

Plateform Tickets Price: अब डिविजनल रेलवे मैनेजर्स (DRM) प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य को लेकर फैसला नहीं ले सकेंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 04, 2022 पर 9:19 PM
Plateform Tickets Price: रेलवे ने छीनी डीआरएम की बड़ी पॉवर, अब तय नहीं कर सकेंगे प्लेटफॉर्म टिकट की प्राइस
रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य तय करने की डीआरएम की पॉवर छीन ली है।

Plateform Tickets Price: अब डिविजनल रेलवे मैनेजर्स (DRM) प्लेटफॉर्म टिकट के मूल्य को लेकर फैसला नहीं ले सकेंगे। रेल मंत्रालय ने आज 4 नवंबर को डीआरएम की ये पॉवर छीन ली ही और इससे जुड़ा आदेश जारी हो गया है। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है।

इससे पहले वर्ष 2015 में डीआरएम को प्लेटफॉर्म टिकट के रेट तय करने की शक्ति दी गई थी। यह शक्ति मेला और रैली इत्यादि ऐसे मौके, जब प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ जुटने की संभावना हो तो ऐसे मौकों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दी गई थी। अब रेलवे मिनिस्ट्री ने इसे वापस ले लिया है।

अर्थशास्त्रियों के सभी अनुमान हुए फेल, अमेरिका में पिछले महीने हुई नौकरियों की जमकर बारिश

50 रुपये तक महंगा हुआ था प्लेटफॉर्म टिकट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें