इस बात में कोई संदेह नहीं कि इंडिया का समय आ गया है। नीति आयोग के पूर्व वाइस-चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया (Arvind Panagariya) ने यह बात कही है। उन्होंने G20 में इंडिया की सफलता पर खुशी जताई। उन्होंने यह भी कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी कॉन्ग्रेस को संबोधित किया था, तब जबर्दस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला था। दुनिया के किसी दूसरे देश के नेता के लिए इस तरह का रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला है। नीति आयोग के पूर्व वाइस-चेयरमैन ने जी20 की भारत की अध्यक्षता एक बड़े शादी समारोह से की। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने कहा कि इंडिया ने जी20 में जिस तरह की कामयाबी हासिल की है, उसे किसी दूसरे देश के लिए दोहराना मुश्किल होगा।