दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने गए वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय इंडस्ट्री से महंगाई के खिलाफ जंग में सरकार का हाथ बटाने की अपील की है। उन्होंने इंडस्ट्री से कहा कि अगर महंगाई के चलते लागत बढ़ेगी तो इसका असर सभी तरह के बिजनेस पर पड़ेगा। इसलिए महंगाई पर काबू के लिए इंडस्ट्री को भी आगे आना चाहिए, जिसका फायदा उन्हें आगे चलकर मिलेगा।
