Get App

APAAR ID: आधार से ज्यादा जरूरी है बच्चों के लिए APAAR ID, जानिए क्या हैं फायदे

APAAR ID: आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज माना गया है। इसी तर्ज पर केंद्र सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए APAAR ID कार्ड बनाने की तैयारी में है। इसके लिए हर स्टूडेंट का सारा एकेडमिक रिकॉर्ड, स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज या अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का सारा डेटा एक साथ आसानी से मिल सकेगा

Jitendra Singhअपडेटेड Dec 06, 2023 पर 12:36 PM
APAAR ID: आधार से ज्यादा जरूरी है बच्चों के लिए APAAR ID, जानिए क्या हैं फायदे
APAAR ID: अपार आईडी के लिए माता-पिता की सहमति बेहद जरूरी है। इसका डेटा गोपनीय रहेगा।

APAAR ID: लोगों की पहचान का हिस्सा बन चुके आधार कार्ड की तरह ही अब छात्रों के लिए सरकार अपार कार्ड लाने की तैयारी में है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (Automated Permanent Academic Account Registry – APAAR) बनाने की योजना बनाई है। मंत्रालय ने सभी राज्यों को APAAR रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए छात्रों के अभिभावकों की सहमति लेने के निर्देश दिए हैं। APAAR ID से छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप, एजुकेशन लोन, सरकारी योजनाओं का लाभ, अवॉर्ड आदि लेने में आसानी होगी। देश भर के सभी स्कूलों के स्टूडेंट्स का अपार आईडी बनाया जाएगा।

बता दें कि ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री- APAAR (वन नेशन, वन स्टूडेंट आईडी) एक एजुकेशन इकोसिस्टम रजिस्ट्री या 'एडुलॉकर' है। इसके तहत सभी छात्रों का एक 12 अंकों का एक यूनिक कोड होगा। यह पूरी तरह से आधार कार्ड की तरह होगा। जिस पर छात्रों का यूनिक कोड प्रिंट होगा। छात्रों के स्कूल बदलने पर भी उनकी ‘अपार आईडी’ एक ही रहेगी।

हाएर एजुकेशन और जॉब में मिलेगा फायदा

एडमिशन प्रोसेस में भी आने वाले समय इसका इस्तेमाल किया जाएगा। इस कार्ड में दी गई यूनिक आईडी के जरिए किसी भी जगह स्थित स्कूल को विद्यार्थी की डिटेल हासिल की जा सकेगी। बताया जा रहा है कि ये आधार आईडी से जुड़ा होगा। इसमें की एकेडमिक यात्रा या उपलब्धियों का पूरा लेखा-जोखा होगा। इस कार्ड के जरिए स्टूडेंट से रिलेटेड सारा डेटा एक ही जगह पर मिल जाएगा। इसका डेटा गोपनीय रहेगा। जरूरत के वक्त ही सिर्फ सरकारी एजेंसियों के साथ शेयर किया जाएगा। 18 साल पूरे होने पर स्टूडेंट का नाम खुद मतदाता पहचान पत्र के लिए शामिल किया जा सकता है। अपार आईडी के जरिए स्टूडेंट्स को क्रेडिट स्कोर मिलेगा। इसका फायदा उन्हें हाएर एजुकेशन और नौकरी के समय पर मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें