NCERT textbook prices: कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब अगले एकेडमिक सेशन यानी 2025-26 से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की 9वीं से 12वीं तक की किताबें 20 प्रतिशत कम कीमतों पर मिलेंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार (17 दिसंबर) को इसके बारे में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगले साल से कुछ क्लासेस के लिए एनसीईआरटी की टेस्टबुक की कीमतें कम होंगी। प्रधान ने कहा कि परिषद वर्तमान में प्रति वर्ष पांच करोड़ पाठ्य पुस्तकें छापती है। अब अगले साल से इस क्षमता को बढ़ाकर 15 करोड़ करने की दिशा में काम किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने घोषणा की है कि NCERT अगले शैक्षणिक वर्ष के लिए 15 करोड़ गुणवत्तापूर्ण और सस्ती किताबें प्रकाशित करेगा, जिसका उद्देश्य छात्रों पर वित्तीय बोझ कम करना है।