NEET-PG Exam 2024: सुप्रीम कोर्ट ने रविवार 11 अगस्त को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध करने वाली याचिका खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (9 अगस्त) को मामले की सुनवाई करते हुए NEET-PG परीक्षा को स्थगित करने से इनकार कर दिया। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कहा, "हम नई शिक्षा नीति नहीं बना सकते हैं, और यह कोई आदर्श दुनिया नहीं है"। याचिका में दावा किया गया था कि अभ्यर्थियों को ऐसे शहर आवंटित किए गए हैं, जहां पहुंचना उनके लिए बेहद असुविधाजनक है।