UPSC Exam System revamp: ट्रेनी IAS अफसर पूजा खेडकर से जुड़े विवाद में रोज हो रहे नए-नए खुलासे और NEET एग्जाम में धोखाधड़ी के बीच संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) अपने एग्जाम पैटर्न में बदलाव करने जा रहा है। UPSC ने अपनी परीक्षा प्रणाली में सुधार के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग करने का फैसला किया है। इसमें आधार आधारित फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन, उम्मीदवारों के चेहरे की पहचान और लाइव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित CCTV निगरानी शामिल है। परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी और फर्जीवाडे से बचने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके क्लोज सर्किट टेलीविजन (CCTV) निगरानी और ई-एडमिट कार्ड की QR कोड स्कैनिंग जैसे तकनीकी समाधानों पर विचार किया जा रहा है।