Coldplay India Concert 2025: मुंबई पुलिस ने बुकमाय शो (BookMyShow) के सीईओ और सह-संस्थापक आशीष हेमराजानी (Ashish Hemrajani) को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट (Coldplay Mumbai Concert 2025) के टिकटों की कथित कालाबाजारी की जांच को लेकर फिर से तलब किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बुकमाय शो की मूल कंपनी बिग ट्री एंटरटेनमेंट के CEO आशीष हेमराजानी के साथ कंपनी के टेक्निकल हेड को भी दूसरा समन जारी किया है।
