Get App

BookMyShow के CEO को मुंबई पुलिस ने फिर किया तलब, Coldplay कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी पर एक्शन

Coldplay Mumbai Concert 2025: ब्रिटिश पॉप रॉक म्यूजिक बैंड 'कोल्ड प्ले' के अगले साल जनवरी में मुंबई में होने वाले बहुप्रतीक्षित संगीत समारोह के लिए कथित रूप से नकली टिकटों की बिक्री के संबंध में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। इसी संबंध में BookMyShow के CEO को तलब किया गया है

Akhileshअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 12:51 PM
BookMyShow के CEO को मुंबई पुलिस ने फिर किया तलब, Coldplay कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी पर एक्शन
Coldplay Mumbai Concert 2025: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी के लिए BookMyShow के CEO को फिर से तलब किया गया है

Coldplay India Concert 2025: मुंबई पुलिस ने बुकमाय शो (BookMyShow) के सीईओ और सह-संस्थापक आशीष हेमराजानी (Ashish Hemrajani) को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट (Coldplay Mumbai Concert 2025) के टिकटों की कथित कालाबाजारी की जांच को लेकर फिर से तलब किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बुकमाय शो की मूल कंपनी बिग ट्री एंटरटेनमेंट के CEO आशीष हेमराजानी के साथ कंपनी के टेक्निकल हेड को भी दूसरा समन जारी किया है।

कंपनी के टेक्निकल हेड के साथ हेमराजानी को पहले 27 सितंबर को तलब किया गया था, लेकिन वे EOW (Economic Offenses Wing) के समक्ष पेश नहीं हुए। ये समन मुंबई में बहुप्रतीक्षित कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए कथित रूप से नकली टिकटों की बिक्री के संबंध में एक शिकायत के बाद जारी किए गए हैं।

बता दें कि दुनिया के सबसे पसंदीदा बैंड में से एक 'कोल्डप्ले' 2025 में एक रोमांचक कॉन्सर्ट के लिए फिर से भारत लौट रहा है। 2016 में उनके सफल प्रदर्शन के बाद फैंस उत्साह से भरे हुए हैं। ब्रिटिश पॉप रॉक म्यूजिक बैंड 'कोल्ड प्ले' के कॉन्सर्ट के टिकट के लिए इतनी मारा मारी है कि लोग सुबह से शाम लगा दे रहे हैं फिर भी टिकट नहीं बुक हो रही है।

बताया जा रहा है कि इस कंसर्ट की एक टिकट की कीमत 7 लाख रुपये तक पहुंच गई है। जबकि 38,000 रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक की टिकट मिल रही है। अब इन टिकटों की कालाबाजारी की खबर सामने आ रही है। जनवरी 2025 में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट BookMyShow पर टिकट घोटाले की चिंताओं से घिरा हुआ है, जो इस कार्यक्रम का आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें