Get App

Oscars 2025: प्रियंका चोपड़ा-गुनीत मोंगा की फिल्म 'अनुजा' की ऑस्कर में एंट्री, जानें क्या है फिल्म की कहानी

Oscars Nominations 2025: फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस फिल्म 'अनुजा' को ऑस्कर 2025 में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। हाल ही में ऑस्कर नॉमिनेशन की लिस्ट जारी की गई, जिसमें यह शॉर्ट फिल्म भी शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2025 पर 10:09 AM
Oscars 2025: प्रियंका चोपड़ा-गुनीत मोंगा की फिल्म 'अनुजा' की ऑस्कर में एंट्री, जानें क्या है फिल्म की कहानी
Anuja: 'अनुजा' को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर 2025 का नॉमिनेशन मिला है

Oscars Nominations 2025: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए ऑस्कर्स को लेकर एक अच्छी खबर आई है। भारतीय शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर 2025 में नॉमिनेशन मिला है। यह फिल्म भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को और मजबूत करती है। प्र‍ियंका चोपड़ा और ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा कपूर की अगुवाई मे बनी इस फिल्म ने यह बड़ी सफलता हासिल की है।

इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी में भारत से दो फिल्मों के नॉमिनेशन की उम्मीद थी। ये फिल्में थीं डायरेक्टर संध्या सूरी की 'संतोष' और डायरेक्टर पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट'। हालांकि, दोनों ही फिल्में नॉमिनेशन पाने में सफल नहीं हो पाईं।

कब किया गया ऐलान

97वें एकेडमी अवॉर्ड्स 2025 के नॉमिनेशन लिस्ट का ऐलान 23 जनवरी को किया गया। यह कार्यक्रम एकेडमी के सैमुअल गोल्डविन थिएटर में हुआ। इसकी मेजबानी बोवेन यैंग, रेचल सेनॉट, सियान हेडर और एरिक रोथ ने की। पहले यह घोषणा 17 जनवरी को होने वाली थी, लेकिन लॉस एंजेलिस में लगी जंगल की आग की वजह से इसे दो बार टाल दिया गया। आग के कारण वोटिंग का शेड्यूल प्रभावित हुआ, जिसके चलते एकेडमी ने वोटिंग के समय को बढ़ा दिया और पारंपरिक ऑस्कर नॉमिनी लंच को रद्द कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें