पुष्पा (Pushpa) फेम एक्टर रश्मिका मंधाना (Rashmika Mandanna) का इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट कथित तौर पर हैक हो गया है। हालांकि, अभिनेत्री की तरफ से इस बारें में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं है। बता दें कि रश्मिका मंदाना इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली साउथ एक्ट्रेस हैं। अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा (Pushpa) की मेगा सफलता के बाद उनकी लोकप्रियता आसमान छू गई, जिसमें उन्होंने श्रीवल्ली की भूमिका निभाई थी। अभिनेत्री जब भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कोई तस्वीर या वीडियो पोस्ट करती हैं तो इंटरनेट पर तूफान ला देती हैं।