कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' इस वक्त नेटफ्लिक्स पर टेलिकास्ट हो रहा है। इसके अभी तक 5 एपिसोड आए हैं, जिन्हें पसंद किया गया है। ऐसे में चर्चा है शो की टीम के प्रति एपिसोड पेमेंट की। रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमेडियन और शो के होस्ट कपिल शर्मा ने अब तक टेलिकास्ट 5 एपिसोड के लिए मोटा पेमेंट लिया है। एक नई रिपोर्ट में कपिल के साथ-साथ शो में उनके को-स्टार्स अर्चना पूरन सिंह और सुनील ग्रोवर की फीस का भी खुलासा किया गया है।