Kadambari Jethwani case: आंध्र प्रदेश सरकार ने रविवार (15 सितंबर) को बॉलीवुड एक्ट्रेस कादंबरी जेठवानी को मामला दर्ज होने से पहले ही गिरफ्तार करने और जल्दबाजी में कार्रवाई करने के आरोप में तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया। विजयवाड़ा के पूर्व कमिश्नर कांथी राणा टाटा, विजयवाड़ा के पूर्व डिप्टी कमिश्नर विशाल गुन्नी और पूर्व DGP (खुफिया) सीताराम अंजनेयालु पर अनुचित जांच का आरोप लगाया गया है। NTR कमिश्नरेट पुलिस ने बॉलीवुड अदाकारा और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज कथित झूठे मामले की जांच शुरू कर दी है। अदाकारा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इब्राहिमपटनम पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
