Get App

Kadambari Jethwani Case: कौन हैं कादंबरी जेठवानी? एक्‍ट्रेस के चक्‍कर में 3 IPS अधिकारी हो गए सस्‍पेंड

Kadambari Jethwani case: आंध्र प्रदेश सरकार ने रविवार 15 सितंबर को मुंबई की एक अभिनेत्री कादंबरी जेठवानी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के बाद तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया। NTR कमिश्नरेट पुलिस ने बॉलीवुड अदाकारा और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज कथित झूठे मामले की जांच शुरू कर दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 4:36 PM
Kadambari Jethwani Case: कौन हैं कादंबरी जेठवानी? एक्‍ट्रेस के चक्‍कर में 3 IPS अधिकारी हो गए सस्‍पेंड
Kadambari Jethwani case: डॉक्टर से अभिनेत्री बनीं कादंबरी जेठवानी की शिकायत पर 3 IPS अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है

Kadambari Jethwani case: आंध्र प्रदेश सरकार ने रविवार (15 सितंबर) को बॉलीवुड एक्ट्रेस कादंबरी जेठवानी को मामला दर्ज होने से पहले ही गिरफ्तार करने और जल्दबाजी में कार्रवाई करने के आरोप में तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया। विजयवाड़ा के पूर्व कमिश्नर कांथी राणा टाटा, विजयवाड़ा के पूर्व डिप्टी कमिश्नर विशाल गुन्नी और पूर्व DGP (खुफिया) सीताराम अंजनेयालु पर अनुचित जांच का आरोप लगाया गया है। NTR कमिश्नरेट पुलिस ने बॉलीवुड अदाकारा और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज कथित झूठे मामले की जांच शुरू कर दी है। अदाकारा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इब्राहिमपटनम पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

कादंबरी ने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के खिलाफ दर्ज मामले का डिटेल्स पुलिस को कुछ सबूतों के साथ सौंपा। तीनों अधिकारियों को अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील) नियम, 1969 के नियम 3(1) के तहत निलंबित किया गया है।

जांच रिपोर्ट के अनुसार, सीताराम अंजनेयालु ने बिना उचित लिखित निर्देश या उचित जांच के एक्ट्रेस की गिरफ्तारी के वास्ते अन्य अधिकारियों के लिए मुंबई की फ्लाइट बुक कीं। तीनों अधिकारियों को विजयवाड़ा न छोड़ने के लिए कहा गया है। आशंका है कि निलंबित अधिकारी मामले में गवाहों को प्रभावित और मुंबई में सबूत नष्ट कर सकते हैं।

क्या है आरोप?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें