हाथरस भगदड़ हादसे के बाद सुर्खियों में आए सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा के पास कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। सूरजपाल सिंह ने करीब दो दशक पहले बाबा बनकर धार्मिक प्रवचन देना शुरू किया था, जिसने उन्हें भारी लोकप्रियता दिलाई। उत्तर प्रदेश के हाथरस में आयोजित उनके सत्संग सभा में मची भगदड़ के बाद उनका धार्मिक साम्राज्य सुर्खियों में है। इस भगदड़ में कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर महिलाएं थीं।
