Get App

Har Ghar Tiranga कॉलर ट्यून की फिर होगी वापसी, 15 अगस्त तक हर फोन पर देगी सुनाई

78th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई को अपने मासिक 'मन की बात' रेडियो प्रसारण में 'हर घर तिरंगा' अभियान के बारे में बात की थी। पीएम ने लोगों से राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी 'harghartiranga.com' वेबसाइट पर अपलोड करने का आग्रह किया

Akhileshअपडेटेड Aug 13, 2024 पर 7:01 PM
Har Ghar Tiranga कॉलर ट्यून की फिर होगी वापसी, 15 अगस्त तक हर फोन पर देगी सुनाई
78th Independence Day: Har Ghar Tiranga अभियान के तहत सरकार लोगों के अंदर तिरंगे के प्रति सम्मान की भावना को जगाना चाहती है

78th Independence Day: भारत 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है। ऐसे में 'हर घर तिरंगा' कॉलर ट्यून की भी फिर वापसी हो रही है। अधिक से अधिक देशवासियों को 'तिरंगा' फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 15 अगस्त तक जब भी आप कोई फोन कॉल करेंगे तो यह कॉलर ट्यून सुनाई देगी। दो साल पहले इस अभियान की शुरुआत की गई थी। आजादी के 'अमृत महोत्सव' के बीच 'हर घर तिरंगा' कॉलर ट्यून की भी वापसी हो रही है।

स्वतंत्रता दिवस से पहले भारत सरकार ने दूरसंचार कंपनियों से लोगों को तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने मकदस से "हर घर तिरंगा" कॉलर बैक ट्यून शुरू करने को कहा है। सरकार के आदेश के बाद 15 अगस्त तक आप जब किसी को फोन करेंगे तो आपको 'हर घर तिरंगा' कॉलर ट्यून सुनाई देगी।

2022 में आजादी का अमृत महोत्सव के बैनर तले शुरू किया गया 'हर घर तिरंगा' अभियान लोगों से राष्ट्रीय ध्वज को घर ले जाने और उसे अपने छतों पर फहराने का आग्रह करता है। अभियान का तीसरा संस्करण इस साल 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 9 से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है।

पीएम मोदी ने की अपील

सब समाचार

+ और भी पढ़ें