India-Canada Row: भारत और कनाडा में चल रहे राजनयिक विवाद के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। एक कनाडाई अधिकारी ने गुरुवार को न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) को बताया कि कनाडा में भारतीय राजनयिकों की खुफिया जानकारी के लिए जासूसी की गई, जिसके आधार पर पीएम जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के आरोप लगाए। यह चौंकाने वाला रहस्योद्घाटन तब हुआ है जब 18 जून को खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की भूमिका के कनाडाई प्रधानमंत्री के दावों के बाद भारत-कनाडा संबंधों में गिरावट आई है।