दुनिया के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल की खुफिया शाखा को बड़ा बढ़ावा देते हुए CRPF में जल्दी ही 659 अधिकारी और कर्मियों को भर्ती किया जाएगा। ये कर्मी जम्मू कश्मीर, नक्सल प्रभावित इलाकों और दूसरे संवेदनशील इलाकों से जानकारी और इनपुट इकट्ठा करने का काम करेंगे। सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इंटेलिजेंस ग्रिड के लिए 659 पदों के प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा सूत्रों ने यह भी बताया है कि इस फोर्स को खूफिया ग्रिड के लिए लगभग तीन दर्जन सीनियर अधिकारी मिलेंगे।