Get App

RSMSSB JE Recruitment: जूनियर इंजीनियर के लिए बंपर भर्ती, Age Limit 40 साल, पेंशन भी मिलेगी

RSMSSB JE Recruitment: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर के पद के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें इंजीनियरिंग में बीटेक और डिप्लोमा करने वालों उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती में पास होने वाले उम्मीदवारों को पेंशन भी दिया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2024 पर 7:11 PM
RSMSSB JE Recruitment: जूनियर इंजीनियर के लिए बंपर भर्ती, Age Limit 40 साल, पेंशन भी मिलेगी
RSMSSB JE recruitment: जूनियर इंजीनियर के लिए बंपर पदों पर हो रही भर्ती

RSMSSB JE Recruitment: सरकारी नौकरी आज के समय में सभी युवाओं की पसंदीदा करियर विकल्प बन गई है। इसका मुख्य कारण हैं सरकारी नौकरी में मिलने वाली अच्छी सैलरी और जॉब सिक्योरिटी। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने 1 हजार से अधिक जूनियर इंजीनियर पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है।

जिसमें मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक और एग्रीकल्चर ब्रांच इस भर्ती में शामिल है। इस फॉर्म के आवेदन की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू हुई है और इच्छुक उम्मीदवार 27 दिसंबर तक इस पद पर अपना आवेदन कर सकते हैं।

किन पदों पर निकली है वेकेंसी

राजस्थान के जूनियर इंजीनियर में कई विभागों में वेकेंसी निकाली गई है। जिसमें जल संसाधन विभाग में 255 पदों पर, पीडब्ल्यूडी विभाग में 73 पदों पर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 217 पदों पर, पंचायती राज विभाग में 446 पदों पर, स्वायत्त शासन विभाग में 100 पदों पर, पंचायती राज विभाग में 446 पद और राज्य कृषि विपणन बोर्ड में 28 पदों पर वेकेंसी निकाली गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें