उत्तराखंड के केदारनाथ में एक बड़ा हादासा हो गया है। एक खराब हेलिकॉप्टर को एयरलिफ्ट करके दूसरी जगह ले जाया जा रहा था। तभी यह खराब केस्ट्रल हेलिकॉप्टर जमीन में नीचे गिर गया है। जिस समय यह हेलीकॉप्टर जमीन में गिरा। वहां नीचे कोई नहीं था। इससे जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। देहरादून लाते समय यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि बैलेंस बिगड़ने की वजह से काफी ऊंचाई से यह खराब हेलिकॉप्टर गिरा है। गनीमत यह रही कि भीड़भाड़ वाले इलाके में यह नहीं गिरा है।