Kolkata Doctor Rape-Murder Case: पिछले महीने कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में कथित तौर पर बलात्कार और हत्या की शिकार हुई ट्रेनी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने के लिए विरोध-प्रदर्शन जारी है। इस बीच, कोलकाता कांड में चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मामले में गैंगरेप की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। एजेंसी ने सबूतों के हवाले से बताया कि आरजी कर अस्पताल में हुए बलात्कार और हत्या में केवल आरोपी संजय रॉय ही शामिल था। न्यूज18 के अनुसार, कोलकाता में एक ट्रेनी डॉक्टर की मौत में गैंगरेप की संभावना को खारिज करते हुए सीबीआई एकमात्र आरोपी संजय रॉय के खिलाफ "सख्त चार्जशीट" तैयार कर रही है।