जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए। पुलिस सूत्रों ने इस मुठभेड़ और आतंकवादियों के मारे जाने की जानकारी दी। कश्मीर जोन के पुलिस की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, "कुलगाम जिले के फ्रिसल चिनिगाम इलाके से संपर्क बनाया गया है। और पुलिस सुरक्षा बल के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इस मामले में आगे जैसे और जानकारी मिलेगी दी जाएगी।"
