Lucknow Rape And Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लखनऊ के इंदिरानगर (Indiranagar) में 16 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। नाबालिग से रेप और हत्या का आरोप पड़ोस में रहने वाले लड़के शाहिद पर लगा है। शाहिद भी नाबालिग बताया जा रहा है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि शाहिद ने कथित तौर पर लड़की के घर के अंदर ही उसके साथ पहले रेप किया और फिर हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका दिया। आरोपी शाहिद वारदात के बाद फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।