Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर प्रयागराज विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 में आने वाले 45 करोड़ श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है। सारे विश्व की निगाह महाकुंभ के आयोजन पर लगी रहती है। ऐसे में यूपी सरकार और प्रयागराज मेला प्राधिकरण सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और निर्देशन में तैयारियां भी उसी अनुरूप कर रहा है। इसका उदाहरण है महाकुम्भ मेले के सफल आयोजन और संचालन के लिए आईसीसी सेंटर को अपग्रेड करना। आईसीसी सेंटर का निर्माण कुंभ2019 में किया गया था लेकिन महाकुंभ 2025 का आयोजन और भी भव्य और विशाल होने के कारण इसका अपग्रेडेशन किया जा रहा है।
