Get App

NTPC के 565 करोड़ रुपये किश्तों में भरेगी मेघालय सरकार, चेक करें क्यों आई ऐसी नौबत

मेघालय कैबिनेट ने NTPC (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन) के 565 करोड़ रुपये के बकाए को खत्म करने की मंजूरी दे दी है। मेघालय कैबिनेट ने 18 अक्टूबर को इसे 20 किश्तों में भरने की मंजूरी दी है। यह जानकारी राज्य के पावर मिनिस्टर एटी मंडल ने दी है। मेघालय पावर डिपार्टमेंट के प्रस्ताव को राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा की अध्यक्षता में राज्य के कैबिनेट ने दी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 19, 2023 पर 8:42 AM
NTPC के 565 करोड़ रुपये किश्तों में भरेगी मेघालय सरकार, चेक करें क्यों आई ऐसी नौबत
जब बिजली बकाया 665 करोड़ रुपये पहुंच गया तो मेघालय ने एनटीपीसी से बातचीत शुरू की। (Image- Pixabay)

मेघालय कैबिनेट ने NTPC (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन) के 565 करोड़ रुपये के बकाए को खत्म करने की मंजूरी दे दी है। मेघालय कैबिनेट ने 18 अक्टूबर को इसे 20 किश्तों में भरने की मंजूरी दी है। यह जानकारी राज्य के पावर मिनिस्टर एटी मंडल ने दी है। मेघालय पावर डिपार्टमेंट के प्रस्ताव को राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा की अध्यक्षता में राज्य के कैबिनेट ने दी। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी 100 करोड़ रुपये माफ करने के लिए तैयार हो गई है। हालांकि अभी भी इसे लेकर बातचीत चल रही है ताकि पूरी राशि 20 किश्तों में चुकाई जाए या किश्तों में चुकाने की राहत मिल जाए। उन्होंने कहा कि मेघालय एनर्जी कॉरपोरेशन की वित्तीय स्थिति बेहतर नहीं है तो इस बकाए से फटाफट निपटने के लिए ही सरकार ऐसा कर रही है।

बकाया नहीं चुकाते तो बढ़ जाता बोझ

मेघालय के बिजली मंत्री के मुताबिक राज्य सरकार ने आत्मनिर्भर लोन लिया था और 488 करोड़ रुपये के बकाए का आधा हिस्सा चुका दिया। 488 करोड़ रुपये का 244 करोड़ रुपये चुका दिया गया था और बाकी 244 करोड़ रुपये ही बढ़कर अब 665 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। रिपोर्ट्स से बातचीत में मंडल ने कहा कि जब बिजली बकाया 665 करोड़ रुपये पहुंच गया तो एनटीपीसी से बातचीत शुरू की गई। अगर इस बकाए को लेकर अभी कदम नहीं उठाए जाते तो यह जल्द ही 1000 करोड़ रुपये से अधिक हो जाता और मेघालय पावर डिस्ट्रीब्यूशनल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MePDCL), मेघालय एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड (MeECL) और पूरे राज्य सरकार के लिए भारी बोझ बन जाता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें