मेघालय कैबिनेट ने NTPC (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन) के 565 करोड़ रुपये के बकाए को खत्म करने की मंजूरी दे दी है। मेघालय कैबिनेट ने 18 अक्टूबर को इसे 20 किश्तों में भरने की मंजूरी दी है। यह जानकारी राज्य के पावर मिनिस्टर एटी मंडल ने दी है। मेघालय पावर डिपार्टमेंट के प्रस्ताव को राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा की अध्यक्षता में राज्य के कैबिनेट ने दी। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी 100 करोड़ रुपये माफ करने के लिए तैयार हो गई है। हालांकि अभी भी इसे लेकर बातचीत चल रही है ताकि पूरी राशि 20 किश्तों में चुकाई जाए या किश्तों में चुकाने की राहत मिल जाए। उन्होंने कहा कि मेघालय एनर्जी कॉरपोरेशन की वित्तीय स्थिति बेहतर नहीं है तो इस बकाए से फटाफट निपटने के लिए ही सरकार ऐसा कर रही है।