कुछ ही घंटों के भीतर तीसरी बार एनडीए की सरकार बन जाएगी। साथ ही, नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 7.15 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस सरकार में मंत्रियों की नियुक्ति में संतुलन साधने की कोशिश करेगी। सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार में फिलहाल तकरीबन 30 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। मंत्रिमंडल की कुल संख्या 78 से 82 के बीच रह सकती है। बीजेपी चार बड़े मंत्रालय (गृह, रक्षा, विदेश और वित्त) अपने पास रख सकती है।