Get App

'मेरे लिए सबसे बड़ी आबादी गरीबी है' PM मोदी ने जाति जनगणना को लेकर छत्तीसगढ़ में विपक्ष पर साधा निशाना

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जाति आधारित गणना की विपक्षी दलों की मांग के बीच, कांग्रेस पर ‘किसी भी कीमत पर’ देश के हिंदुओं को बांटने और ‘भारत को तबाह कर देने’ की चाहत रखने का आरोप लगाया। उन्होंने मंगलवार को कहा कि उनके लिए गरीब ही सबसे बड़ी जाति और सबसे बड़ी आबादी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2023 पर 4:18 PM
'मेरे लिए सबसे बड़ी आबादी गरीबी है' PM मोदी ने जाति जनगणना को लेकर छत्तीसगढ़ में विपक्ष पर साधा निशाना
PM मोदी ने जाति जनगणना को लेकर छत्तीसगढ़ में विपक्ष पर साधा निशाना

Chhattisgarh Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में अपना चुनाव अभियान किया। उन्होंने 'झूठा प्रचार' और 'घोटालेबाज सरकार' बताते हुए कांग्रेस (Congress) सरकार पर हमला किया। जाति जनगणना की बहस के बीच, प्रधान मंत्री ने विपक्ष के I.N.D.I.A. गुट पर भी हमला किया और कहा कि उनके लिए, 'गरीबी' देश में सबसे बड़ी आबादी है।

मोदी ने जाति आधारित गणना की विपक्षी दलों की मांग के बीच, कांग्रेस पर ‘किसी भी कीमत पर’ देश के हिंदुओं को बांटने और ‘भारत को तबाह कर देने’ की चाहत रखने का आरोप लगाया। उन्होंने मंगलवार को कहा कि उनके लिए गरीब ही सबसे बड़ी जाति और सबसे बड़ी आबादी है।

कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी को उसके नेता नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे से ऐसे लोग चला रहे हैं, जो ‘राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ’ मिले हुए हैं।

बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में BJP की ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर लोकतंत्र को ‘लूटतंत्र’ और प्रजातंत्र को ‘परिवारतंत्र’ में बदलने का आरोप लगाया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें