सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राजधानी में जल संकट के बीच 'टैंकर माफिया' के फैले जान और पानी की बर्बादी को लेकर दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई। शीर्ष अदालत पूछा कि उसने इस सब के खिलाफ क्या कदम उठाए हैं। शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार से पानी की बर्बादी रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताने को कहा। जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और प्रसन्ना बी वराले की वेकेशन बेंच ने दिल्ली सरकार से कहा कि अगर, वो टैंकर माफिया से नहीं निपट सकती, तो वो दिल्ली पुलिस से मामले में कार्रवाई करने के लिए कहेंगे।