Get App

'टैंकर माफिया के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया?' दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने AAP सरकार की लगाई क्लास

Delhi Water Crisis: जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और प्रसन्ना बी वराले की वेकेशन बेंच ने दिल्ली सरकार से कहा कि अगर, वो टैंकर माफिया से नहीं निपट सकती, तो वो दिल्ली पुलिस से मामले में कार्रवाई करने के लिए कहेंगे। आप सरकार ने जल संकट को कम करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी को हिमाचल प्रदेश की तरफ से दिया किया गया, सरप्लस पानी छोड़ने करने के लिए हरियाणा सरकार को निर्देश देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2024 पर 2:24 PM
'टैंकर माफिया के खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लिया?' दिल्ली जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने AAP सरकार की लगाई क्लास
Delhi Water Crisis: पूर्वी दिल्ली में गीता कॉलोनी इलाके की एक झुग्गी बस्ती में लोग दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर से पीने लेते हुए (PHOTO-PTI)

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को राजधानी में जल संकट के बीच 'टैंकर माफिया' के फैले जान और पानी की बर्बादी को लेकर दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई। शीर्ष अदालत पूछा कि उसने इस सब के खिलाफ क्या कदम उठाए हैं। शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार से पानी की बर्बादी रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताने को कहा। जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और प्रसन्ना बी वराले की वेकेशन बेंच ने दिल्ली सरकार से कहा कि अगर, वो टैंकर माफिया से नहीं निपट सकती, तो वो दिल्ली पुलिस से मामले में कार्रवाई करने के लिए कहेंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, "दिल्ली टैंकर माफिया एक्टिव है और आप कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अगर दिल्ली सरकार कार्रवाई नहीं कर सकती है, तो हम दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने के लिए कह सकते हैं।"

अदालत के सामने झूठे बयान क्यों दिए गए?

अदालत ने पूछा, "इस अदालत के सामने झूठे बयान क्यों दिए गए? पानी हिमाचल प्रदेश से आ रहा है। फिर दिल्ली में पानी कहां जा रहा है? टैंकर माफियाओं की तरफ से इतना पानी बहाया जा रहा है... आपने इस संबंध में क्या कदम उठाए हैं?"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें