Uttar Pradesh Exit Poll 2022: उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को अखिलेश यादव की अगुआई वाली समाजवादी पार्टी की सरकार बन सकती है। इंडिया टीवी- ग्राउंड जीरो रिसर्च के एग्जिट पोल में यह अनुमान जताया गया है। हालांकि इसके साथ ही एग्जिट पोल में यह भी कहा गया है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों में कांटे की टक्कर है और कुछ सीटों पर जीत हार से समीकरण बिगड़ने पर राज्य में किसी की भी सरकार बन या बिगड़ सकती है।