Jammu and Kashmir assembly elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार (25 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। AAP ने पुलवामा से फैयाज अहमद सोफी, राजपोरा से मुद्दसिर हसन, देवसर से शेख फिदा हुसैन, डूरू से मोहसिन शफकत मीर, डोडा से मेहराज दीन मलिक और डोडा पश्चिम से यासिर शफी मट्टो को चुनावी मैदान में उतारा है।
