कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार रेजिडेंट डॉक्टर की मां ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के प्रति पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 'धमकी भरे' बयान की आलोचना की है। पीड़िता की मां ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, "उन्होंने (ममता बनर्जी) जो कहा, वो मुझे पसंद नहीं आया। पूरी दुनिया मेरी बेटी के साथ खड़ी है। वे विरोध कर रहे हैं, न्याय के लिए आंदोलन कर रहे हैं और वह कहती हैं कि हमें न्याय नहीं चाहिए। मैं चाहती हूं कि वे (प्रदर्शनकारी) तब तक आंदोलन जारी रखें, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता।''