Get App

Lok Sabha Election 2024: 'दो तरह के जवान' वाले बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP

Lok Sabha Polls 2024: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने सैनिकों पर हमला किया है। सशस्त्र बलों के खिलाफ इस तरह के हमले देश के लिए बहुत खतरनाक हैं। BJP ने चुनाव आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई करने और उन्हें अपनी टिप्पणियां वापस लेने के लिए कहने का आग्रह किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 16, 2024 पर 9:34 AM
Lok Sabha Election 2024: 'दो तरह के जवान' वाले बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP
राहुल गांधी ने हाल ही में रायबरेली में एक चुनावी रैली में सैनिकों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए यह टिप्पणी की थी।

Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय सेना पर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की ओर से हाल ही में की गई टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव आयोग को शिकायत की है और कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में कहा था कि मोदी सरकार ने सैनिकों की दो श्रेणियां बनाई हैं, जिनमें से एक गरीब परिवारों और आरक्षित वर्गों से है, और दूसरी अमीर परिवारों से है। इस बयान को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जी किशन रेड्डी और राजीव चंद्रशेखर सहित बीजेपी के एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।

जयशंकर (S Jaishankar) ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'कुछ दिन पहले, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने दो तरह के सैनिक बनाए हैं। एक में उन लोगों के बेटे शामिल हैं, जो गरीब हैं और दलित, आदिवासी, पिछड़े, सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से हैं और अल्पसंख्यक हैं। वहीं दूसरे में वे लोग शामिल हैं, जो अमीरों के बेटे हैं। यह झूठ है। यह हमारे सशस्त्र बलों पर हमला है। वे इसे एक विवादास्पद विषय बनाना चाहते हैं और सशस्त्र बलों के मनोबल को कम करना चाहते हैं। यह चुनाव का विषय नहीं है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है।'

क्या थे राहुल गांधी के बोल

राहुल गांधी ने हाल ही में रायबरेली में एक चुनावी रैली में सैनिकों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए यह टिप्पणी की थी। गांधी ने कहा था, 'जब मैं अमेठी और रायबरेली आता था, तो सड़कों पर लड़के सुबह 5 बजे दौड़ लगाते थे क्योंकि इनमें देशभक्ति की भावना थी। अब पीएम मोदी ने दो तरह के जवान बना दिए हैं। एक गरीब, दलित और अल्पसंख्यकों का बेटा है और दूसरा अमीर का बेटा है। उन्होंने गरीब के बेटों को 'अग्निवीर' नाम दे दिया है। अब वे उससे कह रहे हैं कि अगर तुम शहीद हो जाओगे, तो तुम्हें शहीद का दर्जा नहीं मिलने वाला है। पेंशन और कैंटीन की सुविधा भी नहीं मिलेगी। हिंदुस्तान की सेना अग्निवीर के खिलाफ है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें