Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय सेना पर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की ओर से हाल ही में की गई टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव आयोग को शिकायत की है और कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में कहा था कि मोदी सरकार ने सैनिकों की दो श्रेणियां बनाई हैं, जिनमें से एक गरीब परिवारों और आरक्षित वर्गों से है, और दूसरी अमीर परिवारों से है। इस बयान को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, जी किशन रेड्डी और राजीव चंद्रशेखर सहित बीजेपी के एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। भाजपा के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।