Nitish Kumar News: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ऐसा कदम उठाया जिससे केंद्र और बिहार में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की टेंशन बढ़ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जनता दल यूनाइडेट (JDU) ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली मणिपुर में सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। मणिपुर में नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने बुधवार (22 जनवरी) को आधिकारिक तौर पर CM बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का ऐलान किया।