Get App

Budget 2024: पीएम मोदी ने बताया कैसा होगा 23 जुलाई को पेश होने वाला बजट, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

Parliament Budget Session 2024: पीएम मोदी सोमवार को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले पिछले सत्रों को बाधित करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम ने सांसदों से सभी राजनीतिक दलों से अगले पांच साल तक देश के लिए मिलकर लड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गत तीन वर्षों से लगातार 8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ देश आगे बढ़ रहा है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Jul 22, 2024 पर 3:36 PM
Budget 2024: पीएम मोदी ने बताया कैसा होगा 23 जुलाई को पेश होने वाला बजट, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस
Budget Session 2024: पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरे देश की नजर संसद पर है। यह एक सकारात्मक सत्र होना चाहिए

Parliament Budget Session 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (22 जुलाई) को सभी राजनीतिक दलों से देश के प्रति समर्पित होकर संसद का उपयोग करने का आह्वान किया। संसद के मानसून सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि मंगलवार (23 जुलाई) को संसद में पेश किया जाने वाला बजट सरकार के पांच साल के कार्य की दिशा तय करेगा। पीएम मोदी सोमवार को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले पिछले सत्रों को बाधित करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम ने सांसदों से सभी राजनीतिक दलों से अगले पांच साल तक देश के लिए मिलकर लड़ने का आग्रह किया।

पीएम मोदी ने कहा, "कल हम जो बजट पेश करेंगे, वह अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट है। हमें पांच साल का जो अवसर मिला है, यह बजट ​हमारे उन पांच साल की दिशा तय करेगा। यह बजट 2047 के विकसित भारत के सपने को मजबूती देने वाला होगा। उस सपने को पूरा करने की एक मजबूत नींव वाला बजट लेकर हम कल देश के सामने आएंगे।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर देशवासी के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि भारत बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों में सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाला देश है। उन्होंने कहा कि गत तीन वर्षों से लगातार आठ प्रतिशत की वृद्धि के साथ देश आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अत्यंत गर्व का विषय है कि करीब 60 साल के बाद कोई सरकार तीसरी बार सत्ता में वापस आई है और तीसरी पारी का पहला बजट उसे रखने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा, "भारत के लोकतंत्र की गौरव यात्रा की एक अत्यंत गरिमापूर्ण घटना के रूप में देश इसे देख रहा है। यह बजट सत्र है। मैं देशवासियों को जो गारंटी देता रहा हूं, हमें उन गारंटियों को जमीन पर उतारना है और इस लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें