Parliament Budget Session 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (22 जुलाई) को सभी राजनीतिक दलों से देश के प्रति समर्पित होकर संसद का उपयोग करने का आह्वान किया। संसद के मानसून सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि मंगलवार (23 जुलाई) को संसद में पेश किया जाने वाला बजट सरकार के पांच साल के कार्य की दिशा तय करेगा। पीएम मोदी सोमवार को संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से पहले पिछले सत्रों को बाधित करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम ने सांसदों से सभी राजनीतिक दलों से अगले पांच साल तक देश के लिए मिलकर लड़ने का आग्रह किया।
