प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता का विषय 'वसुधैव कुटुंबकम' सिर्फ एक नारा नहीं है बल्कि देश के सांस्कृतिक लोकाचार से निकला एक व्यापक दर्शन है। भारत 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक खास इंटरव्यू में पीएम ने कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता ने तथाकथित तीसरी दुनिया के देशों में भी विश्वास के बीज बोए। G20 में अफ्रीका हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है। सभी की आवाजें सुने बिना पृथ्वी की कोई भी भविष्य की योजना सफल नहीं हो सकती।