Punjab Elections 2022: पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का माहौल पूरे शबाब पर है। इसी के साथ ये भी चर्चा हो रही है कि इस बार पंजाब में किस पार्टी का उम्मीदावर सबसे अधिक अमीर और किसकी संपत्ति सबसे कम है। पंजाब में विधानसभा चुनाव के तीन उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में घोषित किया है कि उनके पास सिर्फ 2,000 रुपये से 4,200 रुपये के बीच की संपत्ति है।
