महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर संकट गहरा गया है। आज सुबह से ही महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक चल रही है। महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव में मिली हार के बाद शिवसेना में बगावत हो गई है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे के सूरत पहुंचने के बाद उद्धव सरकार पर संकट गहरा गया है। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे 29 विधायकों के साथ सूरत के एक होटल में मौजूद हैं। इसमें शिवेसना और उद्धव सरकार का समर्थन करने वाले कई निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। इधर उद्धव ठाकरे ने शिवसेना विधायक दल की बैठक बुलाई जिसमें सिर्फ 15 विधायक ही पहुंचे। शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया है। इस बीच सूत्रों के मुताबिक खबर ये भी आई कि उद्धव ठाकरे ने इस्तीफे की पेशकश की है।