प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2 मार्च को बिहार में होंगे। वह बेगूसराय से 1.64 लाख करोड़ रुपये से अधिक के राष्ट्रव्यापी प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे। इनमें से 29,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट बिहार के लिए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के बाद पीएम मोदी का यह पहला बिहार दौरा है। बेगूसराय से लॉन्च होने वाले प्रोजेक्ट तेल, गैस, फर्टिलाइजर और रेलवे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं।
