Get App

2 मार्च को बिहार में होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ₹1.64 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स की मिलेगी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के दौरान रिवाइव्ड बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट का भी उद्घाटन होगा। इसका नाम Hindustan Urvarak & Rasayan Limited (HURL) प्लांट है। इस पर 7,042 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इस प्लांट की क्षमता 12.7 लाख MTPA यूरिया प्रोड्यूस करने की होगी। प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ हफ्तों में लाखों करोड़ रुपये के कई प्रोजेक्ट शुरू किए हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 8:49 AM
2 मार्च को बिहार में होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ₹1.64 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स की मिलेगी सौगात
पेट्रोलियम सेक्टर में पीएम मोदी 1,49,823 करोड़ रुपये के 39 प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2 मार्च को बिहार में होंगे। वह बेगूसराय से 1.64 लाख करोड़ रुपये से अधिक के राष्ट्रव्यापी प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे। इनमें से 29,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट बिहार के लिए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के बाद पीएम मोदी का यह पहला बिहार दौरा है। बेगूसराय से लॉन्च होने वाले प्रोजेक्ट तेल, गैस, फर्टिलाइजर और रेलवे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की ​एक रिपोर्ट में सोर्सेज के वाले से कहा गया है कि शिलान्यास समारोह के साथ शुरू किए जाने वाले या उद्घाटन वाले इन प्रोजेक्ट में से 39 प्रोजेक्ट तेल और गैस क्षेत्र से जुड़े हैं। 10 प्रोजेक्ट रेलवे के हैं। इस दौरान 6 नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई जाएगी। लॉन्च होने वाले रेल प्रोजेक्ट ज्यादातर उत्तरी बिहार पर फोकस्ड होंगे।

पीएम मोदी नए सिरे से स्थापित बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे, जो न केवल यूरिया के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देगा बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। इस प्लांट की क्षमता 12.7 लाख MTPA यूरिया प्रोड्यूस करने की होगी।

पेट्रोलियम सेक्टर को 1,49,823 करोड़ के प्रोजेक्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें