Get App

Delhi-NCR Rains: दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान सहित आज इन 10 राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-NCR में बारिश ने तांडव मचा दिया है, जिसका असर आम जनजीवन पर भी पड़ा है। राष्ट्रीय राजधानी में दो दिनों से जारी बारिश के बीच गुरुवार को कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और जलभराव के कारण यातायात थम सा गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2022 पर 10:37 AM
Delhi-NCR Rains: दिल्ली, हरियाणा, यूपी और राजस्थान सहित आज इन 10 राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
साइबर सिटी के नाम से मशहूर दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते कई सड़कों पर पानी भर गया है

Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को बारिश ने तांडव मचा दिया, जिसका असर आम जनजीवन पर भी पड़ा है। राष्ट्रीय राजधानी में दो दिनों से जारी बारिश के बीच गुरुवार को एक सड़क का हिस्सा धंस गया, जबकि कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और जलभराव के कारण यातायात थम सा गया। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के छिट-पुट स्थानों पर अगले दो-तीन दिन तक हल्की बारिश होने के आसार है।

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

IMD ने ट्वीट कर कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23, 25 और 26 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में 23 से 24 सितंबर के दौरान मूसलाधार बारिश होने के आसार है।

मौसम विभाग ने अपने ताजा फोरकास्ट में बताया कि अरुणाचल प्रदेश में 23 यानी आज और 24 सितंबर को गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा असम और मेघालय में भी आज भारी बारिश हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें