Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को बारिश ने तांडव मचा दिया, जिसका असर आम जनजीवन पर भी पड़ा है। राष्ट्रीय राजधानी में दो दिनों से जारी बारिश के बीच गुरुवार को एक सड़क का हिस्सा धंस गया, जबकि कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और जलभराव के कारण यातायात थम सा गया। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के छिट-पुट स्थानों पर अगले दो-तीन दिन तक हल्की बारिश होने के आसार है।
