Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य राम मंदिर (Ram temple in Ayodhya) के प्राण-प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Temple Inauguration) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मैसूर स्थित अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई राम लला की एक नई मूर्ति को अयोध्या में राम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया है। 18 जनवरी को इसे श्री रामजन्मभूमि तीर्थ पर गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा।
