Ram Mandir Inauguration: देश 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) में 'प्राण प्रतिष्ठा' या अभिषेक समारोह के लिए तैयार हो रहा है। इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने रामलला के भव्य महल की कई प्रमुख विशेषताओं बताई हैं। इसमें सबसे खास बात ये है कि राम मंदिर में कभी सीलन न आए, इसके लिए 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रेनाइट से बनाया गया है। साथ ही मंदिर में लोहे का इस्तेमाल नहीं होगा। धरती के ऊपर बिलकुल भी कंक्रीट नहीं है।
