Get App

राम मंदिर में कभी नहीं आएगी सीलन, न होगा लोहे का इस्तेमाल, कुछ ऐसी है रामलला के भव्य दरबार की खासियत

Ram Mandir Inauguration: पारंपरिक नागर शैली में बने राम मंदिर (Ram Mandir) की कुल लंबाई (पूर्व-पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है। तीन मंजिला इस मंदिर में कुल 392 खंभे और 44 दरवाजे हैं, जबकि हर एक मंजिल 20 फीट ऊंची है। मंदिर ट्रस्ट ने कहा, "खंभों और दीवारों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां सुशोभित हैं

Shubham Sharmaअपडेटेड Jan 04, 2024 पर 10:21 PM
राम मंदिर में कभी नहीं आएगी सीलन, न होगा लोहे का इस्तेमाल, कुछ ऐसी है रामलला के भव्य दरबार की खासियत
Ram Mandir Inauguration:राम मंदिर में नहीं आएगी कभी सीलन, न हुआ लोहे का इस्तेमाल, कुछ ऐसी है रामलला के भव्य दरबार की खासियत

Ram Mandir Inauguration: देश 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) में 'प्राण प्रतिष्ठा' या अभिषेक समारोह के लिए तैयार हो रहा है। इस बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने रामलला के भव्य महल की कई प्रमुख विशेषताओं बताई हैं। इसमें सबसे खास बात ये है कि राम मंदिर में कभी सीलन न आए, इसके लिए 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रेनाइट से बनाया गया है। साथ ही मंदिर में लोहे का इस्तेमाल नहीं होगा। धरती के ऊपर बिलकुल भी कंक्रीट नहीं है।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने गुरुवार को राम मंदिर की ऐसी ही कुल 20 विशेषताएं बताई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की विशेषताएं:

1. मंदिर परंपरागत नागर शैली में बनाया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें