RBI Credit Policy : RBI ने पांच साल बाद दरों में कटौती का तोहफा दिया है। रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाकर 6.25 कर दिया गया है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि आगे हालात को देखते हुए और कटौती का फैसला करेंगे। ग्रोथ को सपोर्ट करने पर फोकस रहेगा। सिस्टम में पर्याप्त नकदी के लिए कदम उठाते रहेंगे। RBI को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही से GDP ग्रोथ में रिकवरी की उम्मीद है। MSF रेट को भी 6.75 फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी किया गया है। रुरल डिमांड में सुधार के संकेत है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2026 के लिए GPD ग्रोथ अनुमान 6.7 फीसदी पर रखा है। वहीं, वित्त वर्ष 2026 के लिए रिटेल महंगाई दर अनुमान 4.2 फीसदी रखा है।