Get App

RBI monetary policy : ग्रोथ को ध्यान में रखकर आरबीआई ने लिया फैसला, दरों में आगे भी जारी रहेगी कटौती- एक्सपर्ट्स

RBI Policy: RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि महंगाई नीचे आ रही है। अब ग्रोथ को सपोर्ट करने पर फोकस रहेगा। सिस्टम में पर्याप्त नकदी के लिए कदम उठाते रहेंगे। सिस्टम में पर्याप्त नकदी के लिए RBI ने बैंकों को बड़ी राहत दी है। लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो यानी LCR नियम लागू करने की डेडलाइन 1 साल आगे बढ़ा दी गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2025 पर 1:46 PM
RBI monetary policy : ग्रोथ को ध्यान में रखकर आरबीआई ने लिया फैसला, दरों में आगे भी जारी रहेगी कटौती- एक्सपर्ट्स
RBI rate cut : CRISIL के सीनियर डायरेक्टर डी के जोशी का कहना है कि अभी सभी सेंट्रल बैंक में एक असमंजस की स्थिति में हैं। सेंट्रल बैंक ग्रोथ और महंगाई को लेकर चिंतित हैं

RBI Credit Policy : RBI ने पांच साल बाद दरों में कटौती का तोहफा दिया है। रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाकर 6.25 कर दिया गया है। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि आगे हालात को देखते हुए और कटौती का फैसला करेंगे। ग्रोथ को सपोर्ट करने पर फोकस रहेगा। सिस्टम में पर्याप्त नकदी के लिए कदम उठाते रहेंगे। RBI को वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही से GDP ग्रोथ में रिकवरी की उम्मीद है। MSF रेट को भी 6.75 फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी किया गया है। रुरल डिमांड में सुधार के संकेत है। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2026 के लिए GPD ग्रोथ अनुमान 6.7 फीसदी पर रखा है। वहीं, वित्त वर्ष 2026 के लिए रिटेल महंगाई दर अनुमान 4.2 फीसदी रखा है।

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि महंगाई नीचे आ रही है। अब ग्रोथ को सपोर्ट करने पर फोकस रहेगा। सिस्टम में पर्याप्त नकदी के लिए कदम उठाते रहेंगे। सिस्टम में पर्याप्त नकदी के लिए RBI ने बैंकों को बड़ी राहत दी है। लिक्विडिटी कवरेज रेश्यो यानी LCR नियम लागू करने की डेडलाइन 1 साल आगे बढ़ा दी गई है। RBI गवर्नर ने कहा है कि LCR नियम 31 मार्च 2026 से पहले लागू नहीं होंगे। LCR गाइडलाइंस लागू करने को पर्याप्त समय देंगे। ग्रोथ के लिए कोई भी अड़चन नहीं आने देंगे। सुचारू रूप से अर्थव्यवस्था की गति बढ़ाएंगे।

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने साफ कर दिया है कि ग्रोथ और महंगाई के बीच MPC ने ग्रोथ को सपोर्ट किया है साथ ही अब ग्रोथ को सपोर्ट करने पर फोकस रहेगा। Neutral रुख से MPC बदलते माहौल के हासिब से फैसले ले पाएगी। Neutral रुख से फैसले लेने में आसानी होगी।

लोन सस्ते होने का रास्ता साफ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें