भारत (India) ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा गुलाम हैदर (Seema Haider) के खिलाफ जांच चल रही है, जो अपने भारतीय साथी सचिन मीना (Sachin Meena) के साथ रहने के लिए अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से देश में दाखिल हुई थी। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रेगुलर मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, "हम इस मामले से अवगत हैं। वह अदालत में पेश हुई और उसे जमानत मिल गई है। वह जमानत पर रिहा है. मामले की जांच की जा रही है।”