इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से हो जाएगा। इससे पहले दिल्ली की आईपीएल टीम ने अपनी टीम के कप्तान का ऐलान कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम का नया कप्तान बनाया है। अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के सबसे लंबे समय तक खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2019 में टीम के साथ अपना सफर शुरू किया था। तब से वह टीम के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर और टॉप लेवल पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं।