MS Dhoni News: अगले साल होने वाले आईपीएल के महासंग्राम की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहेंगे या नहीं। आईपीएल के नए रिटेंशन रूल्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स धोनी को कम से कम 4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर अपने से जोड़ सकती है। हालांकि न तो धोनी और न ही चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कोई बात सामने आ रही है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि धोनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उपलब्ध हैं या नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह उम्मीद की जा रही है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के अधिकारियों से 29 या 30 अक्टूबर को मिल सकते हैं।
