Get App

Rohan Bopanna Retires: रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, पेरिस ओलिंपिक में खराब प्रदर्शन के बाद संन्यास का किया ऐलान

Rohan Bopanna Retirement: सुमित नागल के सिंगल्स तथा रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की पुरुष डबल्स जोड़ी के पहले दौर में हारने के साथ ही भारत की पेरिस ओलिंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता में चुनौती समाप्त हो गई। बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की जोड़ी की हार के साथ ही टेनिस में 1996 के बाद भारत के लिए ओलिंपिक पदक का सूखा बरकरार रहा

Curated By: Akhileshअपडेटेड Jul 29, 2024 पर 11:00 PM
Rohan Bopanna Retires: रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, पेरिस ओलिंपिक में खराब प्रदर्शन के बाद संन्यास का किया ऐलान
Rohan Bopanna Retirement: रोहन बोपन्ना भारत के लिए अपने करियर का अंत और बेहतर तरीके से करना चाहते थे

Rohan Bopanna Announces Retirement: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने पेरिस ओलिंपिक के पुरुष डबल्स के पहले दौर में हार का सामना करने के बाद कहा कि उन्होंने भारत के अपना आखिरी मैच खेल लिया है। बोपन्ना भारत के लिए अपने करियर का अंत और बेहतर तरीके से करना चाहते थे। लेकिन उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्होंने 22 साल के अपने करियर में कई शानदार सफलता हासिल की। बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की पुरुष डबल्स जोड़ी रविवार रात को खेले गए मैच में एडवर्ड रोजर वासेलिन और गेल मोनफिल्स की फ्रांसीसी जोड़ी से 5-7, 2-6 से हार गई।

इस जोड़ी की हार के साथ ही टेनिस में 1996 के बाद भारत के लिए ओलिंपिक पदक का सूखा बरकरार रहा। दिग्गज लिएंडर पेस ने अटलांटा ओलिंपिक के पुरुष सिंगल में कांस्य पदक जीता था। बोपन्ना 2016 में इस सूखे को खत्म करने के करीब आए थे। लेकिन मिक्स स्पर्धा में उनकी और सानिया मिर्जा की जोड़ी चौथे स्थान पर रही थी।

44 वर्षीय बोपन्ना ने खुद को 2026 एशियाई खेलों से बाहर करते हुए कहा, "यह निश्चित रूप से देश के लिए मेरा आखिरी टूर्नामेंट था। मैं पूरी तरह से समझता हूं कि मैं किस स्थिति में हूं। मैं अब जब खेल सकूंगा तब टेनिस का लुत्फ उठाउंगा।" वह पहले ही डेविस कप से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।

2022 में शुरू की थी करियर की शुरुआत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें