Get App

भोपाल से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच 11वीं वंदे भारत ट्रेन को PM Modi ने दिखाई हरी झंडी, जानें किराये और रूट से जुड़ी सारी डिटेल

भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को संचालित कर दिया है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली यह वंदे भारत ट्रेन 700 KM की दूरी को 7.30 घंटे में पूरा करेगी। यह वक्त शताब्दी एक्सप्रेस से लिए जाने वाले समय से कम है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Apr 01, 2023 पर 6:54 PM
भोपाल से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच 11वीं वंदे भारत ट्रेन को PM Modi ने दिखाई हरी झंडी, जानें किराये और रूट से जुड़ी सारी डिटेल
भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को संचालित कर दिया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली और भोपाल के बीच 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया, जो शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी और 7.5 घंटे में यात्रा पूरी करेगी। एक ट्वीट में, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह कुछ खंडों में सेमी हाई-स्पीड ट्रेन को 160 KM/H की गति देने वाला पहला मार्ग था। रेल मंत्रालय के मुताबिक ट्रेन की नियमित सेवा 2 अप्रैल से दिल्ली और 3 अप्रैल से रानी कमलापति स्टेशन से शुरू होगी. दोनों शहरों के बीच की दूरी 701 किलोमीटर है और वंदे भारत इस यात्रा को भोपाल शताब्दी से एक घंटे तेज 7.5 घंटे में पूरा करेगी।

कहां कहां रुकेगी ये ट्रेन

सप्ताह के सभी दिन चलने वाली भोपाल शताब्दी इस यात्रा को पूरा करने में 8 घंटे 40 मिनट का समय लेती है। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत बीना जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबल झांसी, ग्वालियर, आगरा छावनी और पलवल में रुकेगी। भोपाल और दिल्ली के बीच यात्रा सुबह 5.40 बजे शुरू होगी और दोपहर 1.10 बजे खत्म होगी। वापसी यात्रा दिल्ली से दोपहर 2.40 बजे शुरू होकर रात 10.10 बजे भोपाल में समाप्त होगी।

स्वीडिश यात्री ने Indigo की क्रू मेंबर से की छेड़छाड़, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेक इन इंडिया है ये ट्रेन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें