Who is Alejandra Rodriguez: अर्जेंटीना के ला प्लाटा की रहने वाली 60 वर्षीय वकील और पत्रकार एलेजांद्रा रोड्रिग्ज को मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स चुना गया है। यह खिताब जीतकर रोड्रिग्ज ने इतिहास रच दिया है। रोड्रिग्ज इस प्रतिष्ठित ताज को हासिल करने वाली अपने आयु वर्ग की पहली प्रतियोगी बन गई हैं। पीपुल मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, यह ब्यूटी पैजेंट के क्षेत्र में एक आदर्श बदलाव का प्रतीक है। रोड्रिग्ज 18 से 73 वर्ष की आयु सीमा के 34 प्रतियोगियों के बीच विनर बनीं।