Get App

60 वर्षीय वकील ने रचा इतिहास, बनीं मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स

Miss Universe Buenos Aires: मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने सितंबर 2023 में प्रतियोगियों के लिए आयु प्रतिबंध को खत्म करने का फैसला किया था। अब 18 वर्ष से ज्यादा की कोई भी महिला प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती है। अब एलेजांद्रा रोड्रिग्ज की नजर 25 मई को होने वाली आगामी मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना प्रतियोगिता पर है। अगर वह जीतीं तो सितंबर में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रति​योगिता के लिए आगे बढ़ेंगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 28, 2024 पर 10:12 AM
60 वर्षीय वकील ने रचा इतिहास, बनीं मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स
रोड्रिग्ज 18 से 73 वर्ष की आयु सीमा के 34 प्रतियोगियों के बीच विनर बनीं।

Who is Alejandra Rodriguez: अर्जेंटीना के ला प्लाटा की रहने वाली 60 वर्षीय वकील और पत्रकार एलेजांद्रा रोड्रिग्ज को मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स चुना गया है। यह खिताब जीतकर रोड्रिग्ज ने इतिहास रच दिया है। रोड्रिग्ज इस प्रतिष्ठित ताज को हासिल करने वाली अपने आयु वर्ग की पहली प्रतियोगी बन गई हैं। पीपुल मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार, यह ब्यूटी पैजेंट के क्षेत्र में एक आदर्श बदलाव का प्रतीक है। रोड्रिग्ज 18 से 73 वर्ष की आयु सीमा के 34 प्रतियोगियों के बीच विनर बनीं।

रोड्रिग्ज की जीत न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि का प्रतीक है बल्कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट सर्किट के अंदर समावेशिता और विविधता का एक व्यापक संदेश भी देती है। पीपुल मैगजीन के मुताबिक, रोड्रिग्ज ने एक बयान में कहा कि वह ब्यूटी पैजेंट्स में इस नए प्रतिमान का प्रतिनिधित्व करने को लेकर रोमांचित हैं क्योंकि एक नए दौर की शुरुआत हो रही है, जिसमें महिलाएं केवल फिजिकल ब्यूटी नहीं हैं बल्कि वैल्यूज का एक और समूह हैं।

अब मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना पर नजर

रोड्रिग्ज की जीत शारीरिक बनावट से परे विशेषताओं के व्यापक स्पेक्ट्रम को पहचानने और उसे सेलिब्रेट करने की दिशा में एक बदलाव को दर्शाती है। अब रोड्रिग्ज की नजर 25 मई को होने वाली आगामी मिस यूनिवर्स अर्जेंटीना प्रतियोगिता पर है। अगर वह इस कॉन्टेस्ट में जीत जाती हैं तो फिर सितंबर में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रति​योगिता के लिए आगे बढ़ेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें