मूसलधार बारिश की मार झेल रहे तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के हाल बेहाल हैं। कई स्थानों पर बारिश हुई है। नदी-नाले अभी भी उफान पर हैं। रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है। एनडीआरएफ, सेना समेत कई एजेंसियां बचाव और राहत काम में जुटी हुई हैं। इस बीच नागालैंड में भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है। राज्य के चुमौकेदिमा जिले के एक गांव में लैंडस्लाइड से 3 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। तलाशी अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि नागालैंड की राजधानी कोहिमा को दीमापुर से जोड़ने वाले NH-29 का एक हिस्सा पूरी तरह बह गया है।