Jamui News Today: बिहार के जमुई जिले में स्थित झाझा इलाके में रविवार (16 फरवरी) रात दो गुटों के बीच झड़प के बाद भारी बवाल हो गया। जिले में दो समुदाय के बीच झड़प में नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार (17 फरवरी) को बताया कि किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। एक बयान में कहा गया कि हिंसा के दौरान कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।