Get App

बिहार के जमुई में हिंसक झड़प के बाद बवाल! दो समुदाय के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर, 9 गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा बंद

Jamui News Today: जमुई SP के कार्यालय की तरफ से सोमवार (17 फरवरी) को जारी एक बयान के मुताबिक जमुई जिले में स्थित झाझा थाना क्षेत्र के गांव बलियाडीह में रविवार (16 फरवरी) को जब एक समुदाय के लोग हनुमान चालीसा का पाठ कर वापस लौट रहे थे। तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने ईंट-पत्थर, लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। इसमें नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार तथा दो अन्य लोग घायल हो गए

Akhileshअपडेटेड Feb 17, 2025 पर 3:57 PM
बिहार के जमुई में हिंसक झड़प के बाद बवाल! दो समुदाय के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर, 9 गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा बंद
Jamui News Today: हिंसा मामले में 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

Jamui News Today: बिहार के जमुई जिले में स्थित झाझा इलाके में रविवार (16 फरवरी) रात दो गुटों के बीच झड़प के बाद भारी बवाल हो गया। जिले में दो समुदाय के बीच झड़प में नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार (17 फरवरी) को बताया कि किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। एक बयान में कहा गया कि हिंसा के दौरान कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।

बताया जा रहा है कि जमुई में कुछ लोग हनुमान चालीसा का पाठ करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन लोगों पर पथराव शुरू हो गया। इसके बाद इलाके में दो गुटों के बीच तनाव बढ़ गया। इस मामले में दो FIR दर्ज की गई है। फिलहाल, इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

जमुई SP के कार्यालय की तरफ से सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, "झाझा थाना क्षेत्र के गांव बलियाडीह में रविवार (16 फरवरी) को जब एक समुदाय के लोग हनुमान चालीसा का पाठ कर वापस लौट रहे थे। तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने ईंट-पत्थर, लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया जिसमें नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार तथा दो अन्य लोग घायल हो गए।"

बयान में आगे कहा गया, "इस संबंध में दो FIR दर्ज की गई हैं जिनमें से एक में 41 नामजद तथा 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी एफआईआर में आठ नामजद तथा 50 से 60 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।" बयान में कहा गया कि मामले में कुछ 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें