Fake Doctors News: बिहार के बेगूसराय जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फर्जी डॉक्टर की वजह से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। बिना किसी डिग्री के आरोपी झोलाछाप डॉक्टर एक शानदार क्लिनिक खोलकर गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन कर रहा था। गरीब परिवार की महिलाएं उनके झांसे में आकर अस्पताल में भर्ती होने लगीं। आरोप है कि डॉक्टर मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन करते थे। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार (5 नवंबर) को एक महिला की मौत हो गई। फिलहाल, मुख्य आरोपी फर्जी डॉक्टर और उसके अन्य साथी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।