बिहार में लगने वाला सोनपुर मेला पूरी दुनिया में मशूहर है। यह मेला 32 दिनों तक चलता है। इस मेले में खासतौर से घोड़ों की खरीद-फरोख्त की जाती है। बड़ी संख्या में अन्य जानवर भी यहां खरीदे-बेचे जाते हैं। इस बीच पूरे मेले में ‘राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान’ नाम का घोड़ा सुर्खियां बटोर रहा है। इस घोड़े को देखने के लिए लाखों में भीड़ उमड़ रही है। मेले में कई मंत्री और विधायकों के घोड़े भी शोभा बढ़ा रहे हैं। राजधानी एक्सप्रेस सुल्तान घोड़ा अपनी तेज रफ्तार के लिए मशहूर हैं। इस घोड़े के मालिक अनिल यादव बताए जा रहे हैं। यह घोड़ा अब तक 32 मेडल जीत चुका है।